Popular Posts

Wednesday 18 November 2015

रात भर किस ने मेरे दिल में अज़ादारी की




रात भर किस ने मेरे दिल में अज़ादारी की
मेरी आँखों ने जो अश्कों की नदी जारी की
ईद के दिन भी उसे काम से छुट्टी ना मिली
मुफ़लिस-ए-शहर ने कब ईद की तैयारी की
...
सब के सब कहते हैं किरदार अमर है मेरा
पर्दा-ए-ज़ीस्त पे यूँ मैंने अदाकारी की
मेरी आँखों के चिराग़ों को बुझा दे कोई
मैंने ता उम्र उजालों की तरफदारी की
मैं किसी और से उम्मीदे वफ़ा क्या रखता
मेरे अपनों ने कहाँ मुझ से वफादारी की
यह ज़माना मुझे कर देता फरामोश मगर
मेरी ग़ज़लों ने मेरे फन की अलमदारी की...

No comments:

Post a Comment